रामनवमी पर्व पूरे श्रद्धा एवं शांति पूर्वक मनाए जाने को लेकर बड़ाजामदा में पुलिस फ्लैग मार्च

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में रामनवमी पर्व पूरे श्रद्धा एवं शांति पूर्वक मनाए जाने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार बड़ाजामदा में पुलिस फ्लैग मार्च किया गया ।
फ्लैग मार्च पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजय करकेट्टा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनुज वाण्डो की अध्यक्षता में की गई ।
फ्लैग मार्च के अगुवाई बड़ाजामदा थाना प्रभारी विकास कुमार के अगुवाई में चाक चौबंद हो बड़ाजामदा पुलिस टीम कर रही थी ।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी का उत्सव मनाए जाने हेतु लोगों को दिशा निर्देश दिया गया ।
बड़ाजामदा बाजार स्थित राम मंदिर में पुलिस प्रशासन ने पूजा के दौरान भक्तों को एक दूसरे से आपसी एकता एवं शांति बना कर कार्यक्रमों करने का निर्देश दिया गया।