हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, 23 अप्रैल तक ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: रांची जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर रांची की PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब कोर्ट इस मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
उन्होंने अपने वकील के जरिए बेल पिटिशन दाखिल की है।
इस केस के प्रमुख आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरिक्षक भानु प्रताप फिलहाल होटवार जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।