महा अष्टमी पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा के योग नगर में मां बसंती की पूजा धूमधाम से की जा रही है। श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। मंगलवार को महा अष्टमी की पूजा अर्चना पंडाल में विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से किया गया।
इस मौके पर श्री – श्री बसंती मां दुर्गा पूजा पंडाल में महिला भक्तों के महा अष्टमी पूजा के अवसर पर काफी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। प्रतिमा के समक्ष पुजारी द्वारा महा अष्टमी की पूजा के साथ-साथ भक्तों को पुष्पांजलि भी अर्पित कराया गया।
पूजा के बाद मां दुर्गा को खिचड़ी का भोग लगाया गया। उसके बाद भक्तों के बीच खिचड़ी भोग वितरण किया गया । पूजा के संस्थापक सदस्य सह संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त योगनगर स्थित बंसती दुर्गा पूजा वर्ष 1993 से की जा रही है। उन्होंने आयोजित 33 वे दुर्गापूजा के अवसर पर गुवा एवं चाईबासा के साथ साथ पूरे झारखंड वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की ।
चाहिए ।संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज से 32 वर्ष पूर्व गुवा में कहीं भी माँ बसंती पूजा का आयोजन नहीं होता था ।कुछ स्थानीय लोगों ने गुवा के विवेक नगर बंगाली धौड़ा में मां बसंती की दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी ।लेकिन आगे चलकर वह अभी बंद हो गया था।तत्पश्चात लोगों की मांग एवं जनकल्याण की भावना से 32 वर्ष पूर्व गुवा के योग नगर में बाँसती मां दुर्गा की पूजा के आयोजन की नींव रखी गई थी ।संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि माँ दुर्गा की भक्ति में ही शक्ति है।
चैत्र नवरात्रि का भी विशेष महत्व माना गया है। भक्तजन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों तक व्रत रख सबको माता का आशीर्वाद प्राप्त करनी चाहिए।पूजा कमेटी अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए अष्टमी जागरण तथा बुधवार महानवमी पर ऑर्केस्ट्रा रखा गया है। मौके पर दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों में जय सिंह गायक, अजीत कुमार श्रीवास्तव, विनोद सिंह, राजेश दास, दशरथ पान, संजय प्रधान, आशुतोष शास्त्री, बासुदेव केसरी, सुखदेव प्रधान, पिंटू सिंह, अमन नायक, विजय पात्रो, निसांत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।