Regional

नवमी को योग नगर गुवा में 33 वॉ मां बसंती दुर्गा पूजा की गई, हवन संपन्न

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित योग नगर गुवा में मां बसंती की दुर्गा पूजा नवमी के दिन भव्य एवं आकर्षक ढंग से किया गया। योग नगर मे आयोजित दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार पूजन की गई।32 वर्षों से लगातार गुवा के योग नगर में विधिवत पूजा आयोजित होती रही है ।

इस 33 वें वर्ष मे विशेष तौर से पूजा आयोजन किया गया । संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि माँ दुर्गा की भक्ति में ही शक्ति है।

चैत्र नवरात्रि का भी विशेष महत्व माना गया है। भक्तजन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों तक व्रत रख सबको माता का आशीर्वाद प्राप्त करनी चाहिए ।

पूजोत्सव के दौरान कमेटी के सदस्यों द्वारा लगातार खीर एवं खिचडी भोग वितरित किया जाता रहा।नवमी को हवन पूजन कर जनकल्याण के लिए कामना की गई जिसमें योग नगर की दर्जनों महिलाएं एवं पुरुषोंको देखा गया ।

Related Posts