नोवामुंडी के पावन धरती डीवीसी डूकासाई सदी के महानायक संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर का 133 वॉ जयंती मनी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में सदी के महानायक संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर का 133 वॉ जयंती नोवामुंडी के पावन धरती डीवीसी डूकासाई स्तिथ आदिवासी एसोसिएशन क्लब मे बहुत ही धूम धाम से क्षेत्र के लॉगो के बीच मनाया गया।
कार्यक्रम अनुसूचित जाति कल्याण संघ नोआमुन्डी समाज के अध्यक्ष कृष्णा करुवा के नेतृत्व मे सम्पन हुआ । मंच संचालन समाज के सचिव नितेश कु० करुवा के द्वारा हुआ । कार्यक्रम मे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प० सिंहभूम चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन एवं बाली झोर पंचायत मुखिया रवि सामड, ग्रामीण मुंडा गसवा बारजो , महिला आजीविका संघटन के सदस्य हरी माया , रजनी करूवा द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर के फोटो पर पुष्प सुमन अर्पित कर धूप अगरबत्ती किया गया ।
मुख्य अतिथि जी के द्वारा भाषण में अंबेडकर जी के जीवनी के बारे में प्रकाश डालते हुए उनके अनमोल वचन को याद किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समाज के वरिष्ठ जन अंबेडकर जी के तस्वीर पर पुष्प अगरबत्ती अर्पित किया। समाज के रिटायर कर्मियों को मुख्य अतिथि सुश्री लक्ष्मी सुरेन के द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही कुछ बच्चों को भी प्रोसाहित् कर पुरुस्कार दिया गया ।
कार्यकर्म् को बढ़ाते हुए समाज के जाने माने समाज सेवी श्यामलाल मुखी जी ने बहुत अच्छी विचार धारा रखे ।
मौके पर कमिटी मेंबर्स कुंदन करवा,अजय करूवा ,कुनाल करवा किसन करूवा, रजनी, डॉन भाई ,दीपू करूवा , सोनू सुलंकी ,अनिल गुच्चैत , मुकेंद्र करूवा जी ,अनिल करूवा , गुरुदेव , बायजु करूवा , सुजाता , सुनीता , आदि कार्यक्रम मे उपस्थित हुए ।