Regional

रामनवमी को लेकर यातायात नियमों में बदलाव

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में रामनवमी को लेकर यातायात नियमों में बदलाव किया गया है।इसको लेकर जिला प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार बुधवार दोपहर 1 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक सभी प्रकार के बाहरी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।

हालांकि इस दौरान बस चलेंगे।वहीं गुरुवार को दोपहर 12 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों के साथ साथ बसों का भी परिचालन शहर की सड़कों पर बंद रहेगा।इसके साथ ही प्रशासन ने ऑटो के रूट में बदलाव किया है।

गुरुवार को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक सभी ऑटो गोलमुरी चौक, आरडी टाटा गोलचक्कर, सागर होटल, बसंत टाकीज, साकची

गोलचक्कर, बंगाल क्लब, पुराना कोर्ट मोड़ और स्वर्णरेखा घाट वाली सड़क पर नहीं चलेंगे।

Related Posts