Regional

रामनवमी पर गुवा में निकली शोभायात्रा, दिखाए एक से बढ़कर एक करतब

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में रामनवमी पर पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस शोभायात्रा में गाजे-बाजे व भगवा झंडे के बीच भव्य शोभा यात्रा एवं आकर्षक झांकियां निकाली गई।

यह शोभायात्रा गुवा रामनगर स्थित राम मंदिर मैं जमा हुए। वही कल्याण नगर, हिरजीहाटिंग, कैलाश नगर, बिरसानगर, गुवा बाजार से भी शोभा यात्रा निकलकर रामनगर स्थित राम मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी अखाड़ा के द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए।

शोभा यात्रा के स्वागत में विभिन्न समाजसेवी के लोगों ने लड्डू बुंदिया वितरण किया।समाजसेवी सह साई इंटरप्राइजेजअध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्रा के द्वारा 501 राम नाम झण्डां एवं101 किलों बुंदिया के लड्डू का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर
समाजसेवी शत्रुघ्न मिश्रा ने कहा कि इस जगत मे प्रभु राम ही राम है ।

राम के सिवा इस जगत में सभी कल्याणकारी शक्तियां अदृश्य है ।अतः भगवान राम की पूजा पूरे श्रद्धा से की जानी चाहिए ।

वहीं कई समाजसेवी के लोगों ने सड़क किनारे शरबत पानी का वितरण किया। इस दौरान शोभायात्रा में करीब 2000 राम सेवक शामिल हुए। यहां शोभायात्रा रामनगर, रेलवे मार्केट, विवेक नगर, कच्छी धौडा, कल्याण नगर भ्रमण करते हुए जगह-जगह करतब दिखाए गए।

 

 

साथ ही जय श्री राम के नारों से पूरा गुवा गुञ्जायमान हो उठा। शोभा यात्रा के दौरान अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार व गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार के दिशानिर्देशन मे पुलिस
प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था चाद चौबंद रही। जगह-जगह पर पुलिस के जवानों की तैनात रहे। शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न हुआ।

Related Posts