धूमधाम से निकला मानगो का विजय बबुआ बजरंग अखाड़ा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो नदी किनारे स्थित विजय बबुआ अखाड़ा में खड़कपुर से आया कुड़ी डांस पूरे मानगों में आकर्षण का केंद्र रहा ।
रक्षा के द्वारा जनता सिगरेट को बार-बार मुंह में खा लेने का खेल देखकर मानगों की जनता आश्चर्य चकित रही ।
लाइसेंसी अशोक सिंह, संरक्षक विकास सिंह, संजय सिंह गुड्डू, कल्लू सिंह ,
शुक्लू सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद ,आलोक सिंह की देखरेख में अखाड़ा का संचालन हुआ ।