Politics

“लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज नामांकन प्रारंभ, आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होंगे”

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:भारत में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने आज राष्ट्रपति की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पांच सीट सहित कुल 96 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में आंध्र प्रदेश (25) और तेलंगाना (17) की सभी सीटों पर मतदान होगा।

इस चरण में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।

आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे।

Related Posts