पहाड़ी घाटी मां वन देवी मंदिर के चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा पूजा कलश स्थापना विसर्जन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित पहड़ी घाटी मां वन देवी मंदिर में चैत्र मां दुर्गा पूजा कलश स्थापन का विसर्जन धूम धाम से मनाया गया । गुवा से मनोहरपुर जाने वाली 4 किलोमीटमु दूर मुख्य सड़क के किनारे पर पहाड़ी घाटी मां वन देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि को लेकर पंडित नागेद्र पाठक और पुजारी नवी दत महापात्रो ने पूजा कर विसर्जन किया।
जय मां दुर्गा, जय वन देवी, मां जंगल को स्वस्थ हवा देकर गांव के ग्रामीणों और गुवा वासी को सुख शांति प्रदान करे इसकी कामना की गई।
इस मौके पर मां वन देवी मंदिर संरक्षक साधु चरण सिद्धू ,
अध्यक्ष गंगा सिद्धू , सचिव झरनी दास, योशेदा बोयापाई , मंगल बोयपई, विमला बोदरा, ,मंजू चम्पीया, अन्य थे l