प्रोजेक्ट सेन्ट्रल किरीबुरु को डीएवी को संचालन हेतु रोड मैप तैयार किया जा रहा है-कमलेश राय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की किरीबुरु मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय ने कार्यालय में साक्षात्कार देते हुए बताया कि सेल किरीबुरु 2024 – 25 में लौह अयस्क उत्पादन लक्ष्य 4 मिलियन टन वार्षिक लम्प एवं फायंस के साथ पूर्ति हेतु निरंतर प्रयासरत है ।
सेल किरीबुरु खदान की वार्षिक कैपेसिटी 5.5 मिलियन टन प्रति वर्ष है ।यहां से उत्पादित लौह अयस्क को सेल राउरकेला, बोकारो,दुर्गापुर एवं इस्को स्टील प्लांट वर्नपुर भेजा जाता है ।सेल किरीबुरु के बेहतर उत्पादन हेतु श्रमिकों के सामंजस्य के साथ निरंतर प्रयास जारी है । सेल किरीबुरु में 550 स्थाई एवं 696 अस्थाई सप्लाई कर्मी निरंतर उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। अपने नियुक्ति एवं सेवा कार्यकाल के बारे में
उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम उनका पद स्थापना सेल किरीबुरु में हुआ था । जहां वे
1989 से 2014 तक 24 वर्षो निरंतर सेवारत रहे। इसके पश्चात 2014 से 2021 तक सेल
मेघाहातुबुरु में निरंतर सेवारत रहे ।तत्पश्चात उन्हें आरएमडी सेल कोलकाता सेवा में छह माह सेवा करने का अवसर मिला ।उसके पश्चात 2021 से वे सेल किरीबुरु में लगातार सेवारत है ।
अपने सेवा के दौरान वर्ष 2023 में उन्हें विदेश सिडनी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का अवसर मिला ।बिहार के भभुआ के रहने वाले सेल किरीबुरू के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय ने बताया कि उनका ध्येय क्षेत्र के श्रमिकों एवं पदाधिकारी की एकजुटता से सेल की उत्पादन में निरंतर वृद्धि करना है। सेल किरीबुरु मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सेल संचालित प्रोजेक्ट सेन्ट्रल किरीबुरु को बहुत जल्द किसी अच्छे संस्था अर्थात डीएवी को संचालन हेतु दिया जाएगा। बरहाल 17 पारा शिक्षकों के माध्यम से वहाँ के बच्चों को शिक्षा दिया जा रहा है।बहुत जल्द तैयार किए जा रहे रोड मैप के तहत डीएवी संस्था को संचालन हेतु
देने के लिए विचार किया जा रहा है।
सेल के सीएसआर के कार्यक्रमों के तहत उन्होने बताया कि एकलव्य आर्चरी अकादमी के माध्यम से निरंतरबच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु बच्चो को आर्चरी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । बेहतर प्रशिक्षक के प्रशिक्षण के कारण देश-विदेशमें प्रतियोगी किरीबुरु का नाम रोशन कर रहे है।
स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री,कंप्यूटर एवं पुस्तके स्कूलों में उपलब्ध करा रही है ।सीमावर्ती क्षेत्र स्थित करमपदा स्कूल में बच्चों को पढ़ाने हेतु स्कूल के बच्चों को पीने के पानी हेतु आर ओ प्लांट के साथ-साथ गरीब बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया है । बच्चों को आने जाने हेतु स्कूल बस भी प्रदान की गई है।किरण वूमेन एंपावरमेंट सेन्टर के तहत क्षेत्र के महिलाओं के उत्थान हेतु उन्हें नियुक्ति प्रदान कर उनके मेहनत के आधार पर उन्हें सैलरी मुहैया करा रही है ।अभी हाल ही में बोकारो सेल हॉस्पिटल में चादर एवं बेडशीट सेल किरीबुरु के उक्त सेंटर के द्वारा भेजी गई है।
सेल किरीबुरु लोकल यूथ के तहत शॉर्ट स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण दे नियुक्ति प्रदान कर रही है । किरीबुरू क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान हेतु करने हेतु मोबाइल मेडिकल यूनिटके तहत वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके तहत क्षेत्रीय 20 गांव में डॉक्टर एवं नर्स चिकित्सा के लिए निरंतरअच्छी चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही है। सेल के पैथोलॉजी विभाग को भी उत्कृष्ट श्रेणी के सुविधाओं को अविलंब उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि भविष्य में क्षेत्र के लोगों किरीबुरु से बाहर नहीं जाना पड़ें।