रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों में झड़प, मजिस्ट्रेट समेत कई घायल, दोपहिया वाहन भी जलाए गए
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो जिला स्थित पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के जाला गांव में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो जाने से मारपीट के दौरान प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सहित कई ग्रामीण घायल हो गए।घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कार्यपालक अभियंता अमृत टोपनो एवं स्थानीय ग्रामीण राजेश के सिर में चोट लगने के चलते मामला काफी बिगड़ गया।
जिसके कारण गांव में पुलिस की तैनाती करनी पड़ी।पिंड्राजोरा थाना के जाला गांव में रामनवमी का झंडा शोभा यात्रा रूट चार्ट के आधार पर आमटांड़ से शिव मंदिर जाला तक जा रहा था।
लेकिन एक समुदाय के लोगों ने मस्जिद के पास जुलूस को रोक दिया गया, जिसके कारण दोनों पक्षों में नोक-झोंक शुरू हो गई।इसी दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
जिसमें जिस्ट्रेट अमृत टोपनो व ग्रामीण राजेश सहित कई लोग घायल हो गए। वहीं जुलूस में शामिल लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए नारेबाजी करने लगे।
इसी बीच दो पहिया वाहन में लोगों ने आग लगा दी।घटनास्थल पर एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ प्रवीण सिंह, बीडीओ प्रदीप कुमार, सीओ दिवाकर दुबे सहित पदाधिकारी बैठक कर मामले को संभाला।