ट्रांसफार्मर में लगी आग ,टला हादसा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल, मेघाहातुबुरु खदान गेट एवं एटीएम घर के सामने स्थित ट्रांसफॉर्मर में गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे भीषण आग लग गई। आग को देख खदान गेट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने तत्काल इसकी सूचना सेल की विद्युत विभाग को दिया।
इसके बाद विद्युत विभाग ने सीआईएसएफ के साथ मिलकर आग बुझाने में सफलता पाई।
आग बुझाने हेतु गैस सिलेंडर का भी इस्तेमाल किया गया।
अगर समय पर आग नहीं बुझती तो ट्रांसफॉर्मर के फटने की संभावना थी, जिससे बड़ी घटना हो सकती थी।