Regional

zomato boy ने दिखाई ईमानदारी,खोये रुपए और समान लौटाए

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर निवासी टिस्को कर्मचारी सतीश प्रसाद  ने बताया कि सुबह इमली चौक आदित्यपुर के पास मैंने एक हार्डवेयर  दुकान से कुछ समान लेकर अपने वॉलेट से पैसे निकाल कर दिया। दुकानदार  ने कुछ पैसे लौटाए , उसे मैने पर्श मे रख कर निकल गया।

घर आने पर मुझे पर्श नही मिला ,जो कही गिर चुका था। फिर मैं दुकान तक जाकर खोज बिन कर के वापस आ गया।पर्श मे 2600/-₹ , एक क्रेडिट कार्ड, एवम डेबिट कार्ड के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस और कार का औनेर बुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड था, घर आकर कार्ड को ब्लॉक कर दिया, एक घंटे के बाद एक लड़का आया जो zomato मे डेलिवरी boy का काम करता है।

जिसका नाम चंदन कुमार बताया, वो मेरे आधार कार्ड से address से खोजते हुए पहुँचा। उसने कहा मुझे ये आपका पर्श गिरा हुआ मिला है।आप चेक कर लीजिये। उसे देकर आँखो मे आशु आ गए।उसने कहा सर आप परेसान होंगे इसलिए मैं अपने ड्यूटी का परवाह किये बिना आपको लौटने आया हूँ।

पर्श तो मैने चेक नही किया क्यो की अगर किसी को लालच होता तो वो क्यों लौटाने आता।मैने उसे बक्सिस देना चाहा तो वो बोला नहीं सर ये तो मोदीजी का राम राज्य आने वाला है। मैं नहीं लूंगा, लेकिन उसे पानी शरबत पिला कर उसके पॉकेट में जबरदस्ती इनाम डाल दिया। बोले की घर के लिए कुछ ले जाना माँ खुश होगी।

Related Posts