Politics

असुद्दीन ओवैसी के संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से 5.41 लाख फर्जी नाम हटाए

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

तेलंगाना:एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं। हैदराबाद को उनका अभेद लोकसभा क्षेत्र बताया जाता है। यहां से वे लगातार जीतते रहे हैं। इस बार भाजपा ने यहां से माधवी लता को प्रत्‍याशी बनाया है।माधवी लता लगातार आरोप लगाती रही है कि हैदराबाल में लाखों फर्जी वोटर हैं। ओवैसी उसी वोट से जीतते हैं।

इसे हटा दिए जाने पर उनका जीतना मुश्किल हो जाएगा।चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए हैदराबाद की मतदाता सूची से 5.41 लाख नाम हटाए दिए।

इस क्रम में 54,259 डुप्लीकेट, 47,141 मृतक मतदाताओं को मतदाता सूची से हटा दिया गया है।

चुनाव अधिकारी ने कहा कि हैदराबाद में चुनाव मशीनरी मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने और निष्पक्ष चुनाव कराने के उपायों को लागू करने की दिशा में काम कर रही है।

Related Posts