Crime

चेन्नई कमाने गए मजदूर का शव पहुंचा घर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला स्थित नावा बाजार प्रखंड मुख्यालय के मीर मुहल्ला निवासी मुमताज खान एक माह पूर्व मजदूरी करने चेन्नई गया था जहां सेटिंग कार्य चल रहे क्वार्टर स्थित रात्रि में 3 दिन पूर्व मुमताज खान का दिल का दौरा बढ़ जाने से अचानक मौत हो गई ।


मौत के बाद परिजनों को सूचना दी गई तब नावा बाजार के स्थानीय लोगों के पहल एवं नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार द्वारा शव को अपने पैतृक निवास एंबुलेंस से शुक्रवार को पहुंचा।

जहां स्थानीय कब्रिस्तान में मुमताज खान का शव का खाक- ए – सुपुर्द किया गया।

उक्त मौके पर नावा बाजार पूर्व जिला परिषद सदस्य अनुज राम उपप्रमुख मिर खुर्शीद आलम एवं कांग्रेस युवा जिला सचिव मीर आरिज आलम पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया ।मुमताज खान अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्री छोड़ गए।

Related Posts