JAC 10th Toppers: 496 अंकों के साथ ज्योत्सना ज्योति ने किया टॉप, लड़कियों ने मारी बाजी
न्यूज़ लहर संवाददाता
1. ज्योत्सना ज्योति 496 अंक
2. सना संजुरी 493 अंक
3. करिश्मा कुमारी 492 अंक
4. श्रृष्टि सोम्या 492 अंक
5. प्रतिभा महतो 492 अंक
झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में जमशेदपुर सबसे ज्यादा पास हुए छात्रों की संख्या के मामले में अवल रहा है।
इसके बाद हजारीबाग, तीसरे स्थान पर गिरिडीह, चौथे स्थान पर लातेहार रहे।