Politics

22 अप्रैल को चाईबासा में करेंगे बाबूलाल मरांडी “जीत का शंखनाद” : दिनेशानन्द गोस्वामी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सिंहभूम लोकसभा प्रभारी डॉ दिनेशानन्द गोस्वामी ने साक्षात्कार में बताया कि भारतीय जनता पार्टी की जनसभा 22 अप्रैल को खुदकट्टी मैदान,ताम्बो चौक में 11बजे से होगी ।जहाँ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बाबूलाल मरांडी जी जनसभा में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से आये कार्यकर्ताओं के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गीता कोड़ा का “जीत का शंखनाद ” करेंगें।

जनसभा में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कई नेता सम्मिलत होंगें।

22अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा पूर्वाहन 10 बजे गांधी मैदान से हजारों कार्यकर्ताओं साथ पदयात्रा

कर खुदकट्टी मैदान के जनसभा में शामिल होंगी और 1 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

Related Posts