आगामी 22 अप्रैल को जगन्नाथपुर विधानसभा से 10 हजार बुथ स्तर कार्यकर्ता चाईबासा जनसभा में सम्मिलित होगे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा कार्यालय जग्गनाथपुर में आगामी 22 अप्रैल को चाईबासा खुदकट्टी मैदान में होने वाले जनसभा और प्रत्याशी के नामांकन पर संचालन समिति के मुख्य कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी गीता कोड़ा ने बैठक किया।
बैठक में तय हुआ कि जगन्नाथपुर विधानसभा से 10 हजार बुथ स्तर कार्यकर्ता चाईबासा जनसभा में सम्मिलित होने जायेंगें।
बैठक में प्रभारी दिनेश चंद्र नंदी,संयोजक शम्भू हाजरा,सह संयोजक साहू पूर्ति,
सह संयोजक धीरज सिंह के साथ संचालन समिति के सदस्य उपस्तिथ रहे।