Education

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में विलियम  वर्ड्सवर्थ दिवस मनाया गया… विलियम वर्ड्सवर्थ एक प्रमुख अंग्रेजी रोमांटिक कवि थे-प्राचार्या उषा राय

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में विलियम

वर्ड्सवर्थ दिवस मनाया गया। इस अवसर स्कूल की प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों की

अन्तर सदनसीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बच्चों की आयोजित क्विज प्रतियोगिता

में एंकरिंग वरीय शिक्षक पीके आचार्या व शिक्षिका आकांक्षा सिंह कर रही थी।

परिणाम स्वरूप 60 अंक प्राप्तांक से श्रद्धानन्द सदन प्रथम, 45 अंक प्राप्तांक से अरविंदो सदन द्वितीय एवं 40 अंक प्राप्त कर दयानंद सदन तृतीय रहा। आयोजित प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों में मान्याश्री, राजीव रंजन पाठक, ओम महापात्रा, मयंक, निधि, जसिका हालदार, रॉबिन महतो, ओम भट्टाचार्या, नरगिस परवीन, अजहर खान व अन्य अपने-अपने उम्दा प्रदर्शन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया ।

इस अवसर पर बच्चों ने विलियम वर्ड्सवर्थ पर प्रेरक व अनुकरणीय विचार रखें एवं कविता के माध्यम से विलियम वर्ड्सवर्थ की महानता को प्रदर्शित किया । स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने बच्चों को बताया कि विलियम वर्ड्सवर्थ एक प्रमुख अंग्रेजी रोमांटिक कवि थे ।उन्होने सैम्युअल टेलर कॉलरिज कि सहायता से अंग्रेजी सहित्य में सयुक्त प्रकाशन गीतात्मक गथागीत के साथ रोमन्चक युग का आरम्भ किया।

विलियम वर्द्स्व्र्थ का जन्म 7 अप्रैल, को हुआ थे । वे एक प्रमुख रचनात्मक कवि थे । मौके पर कार्यक्रम के समायोजन में अनन्त कु उपाध्याय,अरविन्दों साहू, शशिभूषण तिवारी, विकास मिश्रा, एस के पाण्डेय, संजीव सिन्हा, जय मंगल साव, अंजन सेन, विनोद कु साहू, बाल गोपाल सिंह, योगेन्द्र त्रिपाठी, पुष्पांजलि नायक, अनिरुद्ध दत्ता, अनिशा राय चौधरी, ज्योति सिन्हा, अनीला एक्का, ऋषिकेश कुमार व अन्य का अग्रणी योगदान रहा।

Related Posts