Law / Legal

राँची : जमीन कारोबारी कमल भूषण और उसके अकाउंटेंट की हत्या के दूसरे आरोपी डब्लू कुजूर के बाद उसके बेटे राहुल कुजूर को भी बेल देने से कोर्ट ने किया इनकार* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राँची के बड़े बिल्डर और जमीन कारोबारी कमल भूषण और उसके अकाउंटेंट संजय कुमार की हत्या के दूसरे आरोपी डब्लू कुजूर के बाद उसके बेटे राहुल कुजूर को भी बेल देने से राँची सिविल कोर्ट ने इंकार कर दिया है।

उसकी जमानत याचिका पर शनिवार को सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त एमसी झा की कोर्ट में सुनवाई हुई। बता दें कि राँची के बड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण की 30 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

वहीं उनके अकाउंटेंट संजय की हत्या 5 जुलाई 2023 को की गई थी।दोनों ही हत्याकांड में डब्लू कुजूर आरोपी है।

शुक्रवार को कोर्टने राहुल के पिता डब्लू कुजूर की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी।

Related Posts