Crime

एसडीओ बेरमो ने नावाडीह के धतकीबेड़ा गांव में की छापेमारी,भारी मात्रा में अवैध भंडारित कोयला किया जब्त*  ======================== *मौके से कोयला लदा एक ट्रक भी किया जब्त,थाने को किया सुपूर्द*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: बोकारो में लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार* द्वारा नावाडीह के धतकीबेड़ा गांव में शनिवार तड़के छापेमारी की गई। इस दौरान भाड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडारीत कोयला को जब्त किया गया।

मौके से कोयला लदा एक ट्रक भी टीम द्वारा जब्त किया गया। ट्रक का पंजीयन संख्या BR26GA4981 है।

ट्रक को संबंधित थाने को सुपूर्द कर दिया गया है। संबंधितों के विरोध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।*

छापेमारी में नावाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी एवं पुलिस जवान शामिल थे।

Related Posts