बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत,एक युवक घायल…
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के ईंटाचिल्द्री मोड़ के पास राजहंस नामक बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। घटना शनिवार की देर रात लगभग साढ़े 12 बजे की है। मृतक 27 वर्षीय युवक सुमित लकड़ा और 34 वर्षीय बसंत टोप्पो तथा घायल हेमंत टोप्पो तीनों बिसहा खटंगा मांडर के निवासी हैं।
ग्रामीणों के अनुसार दुर्घटना के बाद बाइक सवार बस में फंसने के बाद काफी तक घिसटते हुए चले गए। मृतक बसंत टोप्पो के बड़े भाई प्रमोद टोप्पो ने बताया कि तीनों डुमरी मसिया भरनो मेहमानी से अपने घर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पीसीआर और थाना प्रभारी नकुल साह सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को सीएचसी बेड़ो पहुंचाया,
जहां डॉक्टरों ने सुमित लकड़ा को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बसंत टोप्पो ने दम तोड़ दिया।
वहीं जानकारी मिलने पर सीओ प्रताप मिंज, डीएसपी अखिल नितेश कुजूर और समाजसेवी सुनील टोपनो सीएचसी पहुंचे। बेड़ो पुलिस ने घटनास्थल से बाइक और बस जब्त कर ली। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।