Crime

दरिंदे पति ने गर्भवती पत्नी को किया आग के हवाले, आरोपी फरार

न्यूज़ लहर संवाददाता
पंजाब : अमृतसर जिले के थाना ब्यास के बाबा बकाला गांव बुल्लेनांगल में एक दरिंदे पति ने अपनी 23 वर्षिय पत्नी को चारपाई से बांधकर आग लगा दी।मृतका छह महीने की गर्भवती थी।उसके पेट में जुड़वा बच्चे पल रहे थे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इस दौरान गुस्से में आकर पति सुखदेव ने अपनी पत्नी पिंकी को चारपाई से बांध दिया और आग लगा दी। जहां आग में झुलकर पिंकी की मौत हो गई और घर में सारा सामान भी जलकर राख हो गया।

बता दें कि करीब ढाई साल पहले ही सुखदेव और पिंकी की शादी हुई थी।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।

साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है।पुलिस के जांच में पाया कि सुखदेव और पिंकी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था।शुक्रवार को भी किसी बात को लेकर बहस हुआ। जिसके बाद आरोपी पत्नी को जिंदा ही आग के हवाले कर दिया।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगा रिपोर्ट

वहीं मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर घटना की निंदा की गई है।इसके साथ पंजाब पुलिस से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।

Related Posts