Education

डीएवी गुवा के स्कूल संचालन समय में परिवर्तन

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखण्ड: राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों के स्कूलों का समय में परिवर्तन संबंधित जारी आदेश के बाद डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने स्कूल का समय में बदलाव किया है ।

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के प्राचार्या उषा राय के बताया की 22 अप्रैल से डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में नन्हे मुन्हे नर्सरी एवं एलकेजी के छात्र-छात्राओं की रिपोर्टिंग समय सुबह 8.00 बजे रखा गया है ।

यूकेजी से द्वादश के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल आगमन समय 6.55 बजे रखा गया । एल के जी से कक्षा द्वितीय तक 10.20 पर समाप्त हो जाएगा । जबकि कक्षा तृतीय से वरीय कक्षा द्वादश तक छुट्टी 11.20 पर होगी।

इस दौरान एसेम्बली व खेल क्लास को बंद रखने की सूचना है । प्राचार्या उषा राय ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों को समय पर छोड़ें और ले जाएं तथा गर्मी से बचने के लिए उन्हें पानी की बोतलें उपलब्ध कराएं ।

Related Posts