Crime

जमशेदपुर : साकची में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से की पर्स छिनतई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत रामलीला मैदान के पास रविवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने काशीडीह निवासी अर्चना साहू के पर्स की छिनतई कर ली।

जब तक अर्चना लोगों से मदद की गुहार लगाती तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर, घटना की सूचना साकची पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच की जिसमें बदमाशों की गतिविधि दर्ज की गई है। सीसीटीवी में बदमाश साफ-साफ दिखाई दे रहे है।

जानकारी देते हुए अर्चना ने बताया कि उसने मानसरोवर होटल के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले और उसे पर्स में रख लिया। पर्स में पहले से ही तीन-चार हजार रुपये नकद थे। वह रुपये निकालने के बाद पैदल ही काशीडीह स्थित अपने घर जा रही थी। रास्ते में पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और पर्स छीनकर भाग गए। अर्चना ने बताया कि पर्स में लगभग 22-25 हजार रुपये नगद, मोबाइल और अन्य सामान मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts