Law / Legal

अवैध शराब के कारोबारी को बड़ाजामदा पुलिस ने भेजा जेल 650 एमएल का किंगफिशर की 12 बोतल, 650 एमएल का गॉडफादर की 14 बोतल बरामद की गई

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वाले वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को बड़ाजामदा थाना प्रभारी विकास कुमार ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया है।


इस संबंध में थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि बड़ाजामदा क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रही है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर बड़ाजामदा क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया।

इसके अंतर्गत बड़ाजामदा ओपी कांड संख्या 12/24, धारा 272/273 भादवी एवं 47 ए एक्साइड एक्ट के तहत वीरेंद्र कुमार गुप्ता,पिता स्वर्गीय शिवमुनी प्रसाद गुप्ता फुटबॉल मैदान बड़ाजामदा को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

इस छापामारी अभियानके तहत 650 एमएल का किंगफिशर की 12 बोतल, 650 एमएल का गॉडफादर की 14 बोतल बरामद की गई है।

Related Posts