चाईबासा में गीता कोड़ा ने किया नामांकन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम मधु कोड़ा भी रहे मौजूद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने चाईबासा से अपना नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर गीता कोड़ा के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महासचिव कर्मवीर सिंह, पूर्व सीएम मधु कोड़ा समेत अन्य मौजूद थे।
मालूम हो कि चाईबासा संसदीय सीट के लिए 13 मई को वोट पड़ेगा।
बता दें कि गीता कोड़ा का सीधा मुकाबला इंडी गठबंधन की उम्मीदवार जोबा मांझी से है।
जोबा मांझी 23 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
गीता कोड़ा और पूर्व सीएम मधु कोड़ा सबसे पहले चाईबासा के गांधी मैदान पहुंचे।जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद गीता कोड़ा ने कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा शुरू किया।
इस दौरान पूर्व सीएम मधु कोड़ा भी पदयात्रा के आगे बढ़ते हुए ट्रैफिक क्लियर कराते दिखे।
इस दौरान मधु कोड़ा ने नारेबाजी भी की। पदयात्रा के दौरान वे गीता कोड़ा के साथ साये की तरह रहे। रैली खुंटाकाटी मैदान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी।