Politics

सही उम्मीदवार का चुनाव एवं समाज के उत्थान को लेकर किया बैठक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंडी अनुसूचित जाति कल्याण संघ ने संघ के अध्यक्ष कृष्णा करूवा के नेतृत्व में नोवामुंड़ी प्रखंड के महूदी पंचायत के ग्राम तोड़ेतोपा में आवश्यक बैठक हुई। साथ ही साथ सदस्यता अभियान चलाया गया।

बैठक में समाज सचिव नितेश करूवा ने गांव की समस्या सुनी और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सही जो सही प्रत्याशी समाज की उन्नति एवं हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे

साथ हर वक्त उनके साथ खड़े हो ऐसे दूरदर्शी व शिक्षित समाजसेवी प्रत्याशी को वोट देने के लिए जागरूक किया गया।


बैठक में विशेष अतिथि के रूप शामिल हुए समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सह रेलवे कर्मचारी श्याम लाल मुखी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक के माध्यम से लोगों को बहुत ही अच्छी जानकारी दी गई है। जागरूक किए समाज के लोगो को मूलभूत अधिकार ,संगठित, शिक्षित होने की मूल मंत्र दिए हैं ताकि समाज को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसलिए सभी लोग सही उम्मीदवार का चुनाव करें जो देश के साथ साथ गांव की मुलभुत सुविधाएं प्राप्त हो।


इस मौके पर कुंदन करूवा, दीपू करूवा,कुणाल करूवा, सुषमा करूवा,सलमा करूवा, मंगल,गणेश,दीपक,निकिता,मुस्कान,कमला,आशा सहित अन्य गांव के लोग बैठक में उपस्थित थे।

Related Posts