सिंहभूम लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री जोबा मांझी व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन या कोई भी चुनाव लडे,कोई फर्क नहीं पड़ता, भाजपा की जीत तय – -गीता कोड़ा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में सिंहभूम से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा ने पर्चा दाखिल करने के बाद खूंटकटी मैदान पहुंची और जनसभा को संबोधित किया।उस अवसर प्रत्यासी गीता कोड़ा ने कहा कि सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी चुनाव लड़े या मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इन सब पर मोदी सरकार की 10 साल की गारंटी भारी पड़ेगी ।निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी के समक्ष पर्चा दाखिल करने के बाद प्रत्यासी गीता कोड़ा ने कहा कि चुनावी एलान-ए-जंग अब शुरू हुआ है ।
अब पूरी तरह खुलकर चुनावी मैदान में डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं ।
कांग्रेस से जुड़े वोटरों के बिखराव होने पर भी गीता कोड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर लोग उन्हें इस बार भी संसद में भेजने का काम करेंगे ।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, गीता बलमुचू,जिलाध्यक्ष संजू पांडे सहित नोवामुंडी,
जगन्नाथपुर, गुवा, किरीबुरु,
बड़ाजामदा चाईबासा व अन्य स्थानो के काफी संख्या नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे ।