अधिवक्ता अनिल तिवारी, रतिन दास, और राजीव सैनी को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने से रोका गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में District Bar Association के चुनाव में नामांकन फॉर्म की स्वीकृति में आए कुछ समस्याएं सामने आई हैं।
नामांकन फॉर्मों की अस्वीकृति के कारण एडवोकेट्स अनिल तिवारी, रतिन दास, और राजीव सैनी को Bar Association के चुनाव से दिबार किया गया है।
खबर के अनुसार, 34 अधिवक्ताओं को Bar Association के चुनाव से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
जिला वकालत संघ के चुनाव समिति के सदस्यों से संपर्क करने का अवसर 24 अप्रैल, 2024 को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक वकालती पुस्तकालय में मिलेगा।
जिला वकालत संघ के चुनाव समिति के सदस्यों में एस. सी. बारांवाल और वीरेंद्र सिंह शामिल हैं।
इधर, उक्त कार्रवाई से कुछ अधिवक्ता नाराज़ हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे नाराज़ अधिवक्ता के द्वारा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता हैं।