हथियार की बिक्री के लिए आए दो अपराधी गिरफ्तार, फर्जी लाईसेंस बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची पुलिस ने हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।दोनों के पास से बैग में हथियार एवं गोली बरामद किया गया है।बताया गया कि मंगलवार (23 अप्रैल) की सुबह करीब 7 बजे सुबह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा को हटिया रेलवे स्टेशन के पास दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैग में हथियार एवं गोली लेकर ब्रिकी हेतु घूमने की सूचना मिली थी।
एसएसपी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई।
हटिया रेलवे स्टेशन के पास से दो व्यक्ति के पास से एक 12 बोर की एक बन्दूक जिस पर ‘take a walk to the mountain Expedition’ लिखा और पांच जिन्दा गोली, फर्जी हथियार का लाईसेंस भी बरामद किया है।
लाईसेंस लखनऊ तथा गया का बना हुआ है।गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान गुजराल कुमार सिंह एवं गुड्डू के रूप में हुई है।दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।