जयपुरा गांव में चाचा ने भतीजे की कुल्हाड़ी से की हत्या”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बरशोल थाना क्षेत्र के जयपुरा गांव में, वंशीय विवाद के कारण, चाचा संजीवन साउ ने अपने भतीजे रुद्र मोहन साउ को कुल्हाड़ी से मार दिया।
घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। उच्च चिकित्सा हेतु पीआर एम मेडिकल कॉलेज बारीपदा में रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक का नाम रुद्र मोहन साउ था। पुलिस ने हत्यारे, जिसका नाम चाचा संजीवन साउ है, को गिरफ्तार किया है
और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त की गई है। घटनास्थल पर पुलिस की जांच जारी है।”