Crime

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई : उदलबनी में अवैध अड्डे पर मारा छापा, 340 किलो माड़ी किया नष्ट

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जामताड़ा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद बल एवं गृह रक्षा बल के सशस्त्र जवानों ने जामताड़ा थाना अंतर्गत उदलबानी स्थित अवैध माड़ी/पंचवाई अड्डे पर छापेमारी कर 170 मिट्टी के घड़े में रखे गए (प्रत्येक घड़े में लगभग 2 किलो) 340 किलो बिना जल मिश्रित माड़ी को नष्ट किया गया। उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर लगातार छापेमारी किया जा रहा है।

सोमवार को उदलबानी में की गई छापेमारी में छापामार दल को दूर से देखकर संचालक फरार हो गया।अड्डे के संचालक के विरुद्ध झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है।उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी ने यह भी कहा कि लोकसभा आम चुनाव के निमित्त जिले में इस तरह की नियमित छापेमारी जारी रहेगी।

सनद रहे कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से जिले भर में उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा है।

रांची से आए स्पेशल टीम ने जहां बृहद रूप से चल रहे एक अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्वेदन कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था, उसके बाद से जिले भर में विभाग की छापामारी लगातार जारी है।

Related Posts