Regional

बड़बिल जनशताब्दी के विलंब परिचालन से यात्रियों में आक्रोश,समय मे सुधार की जानी चाहिए -अरविन्द चौरसिया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में हावड़ा से चलकर बड़बिल तक आने वाली बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी ऐक्सप्रेस ट्रेन आए दिन लेट से परिचालन होने पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ाजामदा क्षेत्र के समाजसेवी अरविन्द चौरसिया ने उक्त मसले को गंभीर समस्या के रूप मे लेते हुए कहा है कि कोल्हान एक आयरन ओर माइंस से भरा पुरा ‌क्षेत्र पड़ा है।

इस क्षेत्रों में बाहर के राज्यो से कल कारखाने एवं खादान कर्मचारीयों के लिए सुविधा पूर्वक यात्रा करने का एकमात्र ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन है। जो बड़बिल से टाटा होते हुए हावड़ा तक जाती है।

पिछले एक महीने से जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन लेट होने के कारण हावड़ा स्टेशन में आने वाले आक्रोशित यात्रियों ने काफी हंगामा किया है।

बड़ाजामदा क्षेत्र के समाजसेवी अरविन्द चौरसिया ने रेल प्रशासन से बड़बिल जनशताब्दी के विलंब परिचालन पर आक्रोश
व्यक्त किया है। ट्रेन के समय मे सुधार करने की माँग की है ताकि यात्रियों को यात्रा करने में कोई परेशानी ना उठाना पड़ें।

Related Posts