लोहरदगा सीट से झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किया नामांकन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: लोहरदगा के बिशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इससे साफ हो गया है कि चमरा लिंडा लोहरदगा संसदीय सीट से अपनी ताल ठोकने की पूरी तैयारी में हैं।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से चर्चा थी कि चमरा लिंडा लोहरदगा से चुनावी रण में उतर सकते हैं। आज चमरा लिंडा ने नामांकन दाखिल कर इसपर मुहर लगा दी है।
गौरतलब है कि लोहरदगा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस ने लोहरदगा से सुखदेव भगत को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने समीर उरांव पर दांव खेला है। अब चमरा लिंडा की एंट्री ने यहां मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है।