Crime

ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत आरपीएफ रांची ने एक व्यक्ती के पास शराब ज़ब्त किया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत आरपीएफ पोस्ट रांची साथ में फ्लाइंग टीम द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्टेशन चेकिंग दौरान एक संदिग्ध व्यक्ती भारी बैग के साथ प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर टहलते मिला, संदेह होने पर पूछताछ में उसने अपना नाम जीवन साह उम्र 41 वर्ष पता राजखंड,

मुजफ्फरपुर बिहार बताया तथा उसका बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर बारह शराब की बोतलें मिली

जिसके बारे मे उक्त व्यक्ती ने कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं देकर उसे बिहार ले जाकर ऊँचे कीमत पर बेचना कबुल कियाl बाद मे सहायक

उपनिरीक्षक रवि शेखर द्वारा बारह शराब की बोतलें क़ीमत 8000 रुपये को ज़ब्त कर व्यक्ती को गिरफ्तार किया गया जिसे अगले दिन उक्त व्यक्ती को आबकारी विभाग को सुपुर्द किया गया।

Related Posts