रांची के रास्ते से बांग्लादेश भेजा जा रहा था प्रतिबंधित सिरप, गिरफ्तारी में तीनों के साथ 1267 बोतलें बरामद”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में भारत में प्रतिबंधित सिरप फेंसील यूपी के सुल्तानपुर से रांची के रास्ते वाया मालदा बांग्लादेश भेजा जा रहा था। एक बड़ा खेप 1267 बोतल फेंसील सिरप के साथ तीन लोगों को रांची रेलवे स्टेशन से आरपीएफ की फ्लाइंग टीम ने पकड़ा। तीनों रांची-वनांचल एक्सप्रेस में सवार थे। ब्लैक मार्केट में 1267 बोतल फेंसील सिरप की कीमत 12.66 लाख रुपए है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन झा के अनुसार बांग्लादेश में इस सिरप की काफी डिमांड है। मात्र 202 रु. कीमत की एक बोतल सिरप बांग्लादेश में 1100 से 1200 रु. में जाती है। वहां लोग नशे के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं।
गिरफ्तार लोगों में जिल्ला, (60) अरुण (28) और अजय (30) हैं। तीनों यूपी के सुल्तानपुर के हैं।
एनसीबी की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।