“सड़क दुर्घटना: बच्ची की चपेट में लेने पर बस चालक बस छोड़कर भागा”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड : चतरा जिले में चतरा-मुख्य पथ पर घटित एक सड़क दुर्घटना में एक बच्ची को बस ने चपेट में लिया और उसकी मौत हो गई। बच्ची की पहचान अजय भुईयां की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। सूचना के अनुसार, बच्ची सड़क के किनारे खड़ी थी जब आती यात्री बस ने उसे चपेट में ले लिया।
बस के चालक ने घटना के बाद बस छोड़ कर भाग गया। लेकिन पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से बस को लमटा गांव में पकड़ा गया। चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है।
ग्रामीणों ने बस चालक पर कार्रवाई की मांग की है, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सीओ अनिल कुमार और थाना प्रभारी विपिन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे हैं और परिवार को सहायता का आश्वासन दिया है।”