चर्च कॉलोनी में दूषित पानी का सप्लाई, सेलकर्मी परेशान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल, किरीबुरु टाउनशिप क्षेत्र की चर्च रोड क्लोनी के सेलकर्मियों के आवासों में पिछले कई दिनों से दूषित व बदबूदार पेयजल की आपूर्ति से लोग परेशान व नाराज है। इसकी शिकायत सेलकर्मियों व आम लोगों द्वारा सिविल विभाग के महाप्रबंधक डी बी जयकर से किया। इस दूषित पानी का शिकार सिविल विभाग के अधिकारी भी लंबे समय से हो रहे हैं।
पानी इतना गंदा व बदबूदार आपूर्ति हो रहा है कि इसका दुर्गंध से लोग घर का पानी पीने व खाना बनाने से कतरा रहे हैं। विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन व बीमारी होने की संभावना बढी़ रह रही है। शायद सिवरेज लाईन का मल-मूत्र युक्त दूषित पानी पेयजल आपूर्ति से जुड़ी पाईप लाईन में कहीं प्रवेश कर रही है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हो गई है।
सिविल विभाग के महाप्रबंधक डी बी जयकर ने कहा कि इसकी शिकायत हमें अब मिली है, जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुये इस समस्या का समाधान अविलम्ब करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वास्तव में यह अत्यंत गंभीर मामला है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। जल्द समस्या वाले स्थल की खोज कराकर इसे ठीक कराया जायेगा।