जमशेदपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं का हंगामा: कोर्ट के दो गेट पर ताला जड़ा, हड़ताल का ऐलान”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में गुरुवार को, जमशेदपुर कोर्ट के परिसर में हंगामा हुआ। नाराज़ अधिवक्ताओं ने कोर्ट के दो गेट पर ताला जड़ कर धरना पर बैठ गए हैं।
अधिवक्ताओं की नाराज़गी का कारण है कि कोर्ट परिसर में बने पार्क को तोड़ें जाने और ई कंटेनर रखें जाने की तैयारी से उनका आक्रोश बढ़ा है। अधिवक्ताओं ने बताया कि तोड़ें गए पार्क के स्थान पर ई कंटेनर रखें जाने की तैयारी है।
जबकि जिला जज ने तोड़ें गए पार्क को बनाने की बात कही थी। वहीं अधिवक्ताओं ने हड़ताल का ऐलान किया और नारेबाजी शुरू की। अभी तक नगर अदालत की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अधिवक्ताओं की मांग है कि तोड़े गए पार्क का निर्माण और ई कंटेनर हटाया जाए, अन्यथा उनका आन्दोलन जारी रहेगा।
इधर, कोर्ट के गेटों पर ताला जड़ देने से कुछ अधिवक्ता कोर्ट परिसर में और कुछ बाहर रह गये हैं। इससे कोर्ट कार्रवाई में बाधा पहुंचा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।