13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने 7 भाषाओं में ट्वीट कर की वोटिंग की अपील

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। आज, केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने 7 भाषाओं में ट्वीट कर अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग की अपील की है।
पीएम मोदी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा कि- लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।
जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा।
अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं।
आपका वोट आपकी आवाज है।