Law / Legal

जमशेदपुर कोर्ट परिसर में पार्क निर्माण कार्य शुरू, अधिवक्ताओं ने कहा ई कंटेनर नहीं हटा, तो नेशनल लोक अदालत नहीं लगने देंगे 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर कोर्ट परिसर में पार्क निर्माण कार्य शुरू होने के साथ अधिवक्ताओं ने चेताया है कि ई कंटेनर तोड़ें गए पार्क स्थान से हटाना होगा।अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो शनिवार को होने वाले नेशनल लोक अदालत नहीं लगने देंगे।

जमशेदपुर कोर्ट के गुस्साए अधिवक्ताओं के सामने adhoc कमेटी जिला जज के पास गयी। यहां उनकी मांग मान ली गई। जिसके तहत कोर्ट परिसर में तोड़े गए पार्क का निर्माण कार्य आज शुरू हो गया है।वही अधिवक्ताओं ने बताया कि पार्क के बगल में बने झोपड़ीनुमा ऑफिस और दिवार को भी तोड़ा जा रहा है।

यहां ई कंटेनर को रखा जाएगा। वहीं विस्थापित हुए अधिवक्ताओं को बैठने के लिए ग्राउंड फ्लोर में बैठने की जगह दी जा रही है। दीवाल तोड़कर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ई कंटेनर शाम तक हटाने की मांग है।अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो शनिवार को नेशनल लोक अदालत लगना है।उसका बहिष्कार करेंगे।

गौरतलब हो कि जमशेदपुर कोर्ट परिसर में एक पार्क को तोड़ दिया गया था।जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया। जो काफी हंगामेदार रहा। आज जनरल कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें adhoc कमेटी ने जिला जज से मांग की गई थी कि तोड़े हुए पार्क का पुनः निर्माण कराया जाए।

कोर्ट परिसर में लाए गए ई कंटेनर को हटाया जाए। जिसे जिला जज ने मान लिया है।जिसके तहत तोड़े गए पार्क का निर्माण शुरू हो गया है। हालांकि यह मामला पूरी तरह शांत नहीं है।कुछ अधिवक्ता अभी भी अपने पूरे मांग का पूर्ण होने का इंतजार कर रहे हैं।

Related Posts