कोई नाव से आया, किसी ने गोद में की वोटिंग, कोई लंगूर लेकर पहुंचा बूथ तक! देखें लोकसभा चुनाव की 10 तस्वीरें
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:पहले चरण की तुलना में इस बात मतदाताओं में खासा जोश नजर आ रहा है।सभी 13 राज्यों में शांति के साथ वोट पड़ रहे है।
कहीं से किसी गडबडी की शिकायत नहीं मिली है।
हम आपको खास तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिसमें कोई नाव से आया तो किसी ने गोद में वोटिंग की।
वहीं एक शख्स ऐसा भी था, जो लंगूर के साथ वोट डालने आया।
महाराष्ट्र के वर्धा के निवासी विनोद क्षीरसागर लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए अपने पालतू लंगूर ‘बजरंग’ के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे।
त्रिपुरा के धलाई जिले के सुदूर इलाके में स्थित 44/68 राइमा वैली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपना वोट डालने नाव से पहुंचे।
मतदान के बीच चुनाव से जुड़ी तरह-तरह क चीजें भी सामने आ रही हैं।
इसमें शख्स अंगुली के बराबर मोदी का पपेट लिए नजर आया।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में ट्रांसजेंडरों में भी उत्साह देखने को मिला।कई सारे साधुओं ने भी मतदान केंद्र आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।तस्वीर में इनकी खुशी देखी जा सकती है।एक बेहद बुजुर्ग जोड़ा भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचा। ये तस्वीर उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो अपने मताधिकारी निभाने में कोताही करते हैं।साधुओं, ट्रांसजेंडर के अलावा, सन्यासी महिलाएं भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची।नन्हे-नन्हे मासूम बच्चों को गोद में लेकर महिलाएं भी वोट देने पहुंची।इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) चीफ एस सोमनाथ ने केरल के तिरुवनंतपुरम में मतदान किया।इस दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि एस सोमनाथ ने आम आदमी की तरह लाइन में लगकर मतदान किया।