पूर्णिया में पप्पू यादव बनाम बीमा भारती… किशनगंज, कटिहार समेत बिहार की इन 5 सीटों पर वोटिंग जारी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग शुरू हो गई है।इन पांच सीटों में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर और बांका शामिल हैं। इन सीटों में से तीन पर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और विपक्षी INDIA गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है।पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं।उनके सामने इस सीट पर आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के संतोष कुशवाहा हैं।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8-8, बिहार की पांच सीटों के लिए वोटिंग होनी है।
केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की तीन-तीन, मणिपुर, त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट के लिए दूसरे फेज में ही मतदान होगा।
इस चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तक, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।