Health

बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने की योजना में गड़बड़ी: झारखंड के चाईबासा में बच्चों ने खिचड़ी में कीचड़नुमा काली चीज, छात्रों ने खाने से किया इंकार*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चाईबासा में सरकारी संस्था द्वारा बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने की योजना में गड़बड़ी सामने आई है। अन्नामृत संस्था द्वारा विद्यालयों में प्रदान किए जा रहे भोजन में काले कीचड़-सा चीज एवं दुर्गन्ध का संदेश मिलने पर बच्चों ने खाने से इंकार किया।

प्रधान शिक्षक एवं अन्य शिक्षकों ने संस्था से पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन का आग्रह किया है। विद्यालय के प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने खाने से इंकार करते हुए दिखाया कि उन्हें भोजन में कीचड़नुमा काली चीज मिली है। इसके बाद प्रधान शिक्षक एवं अन्य शिक्षकों ने संस्था से संदेश भेजा कि बच्चों को पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन प्रदान किया जाए।

सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम के बच्चों में कुपोषण बहुतायत में पाया गया है, इसलिए भोजन में पौष्टिकता अधिक से अधिक होना चाहिए। वर्तमान में, सदर चाईबासा समेत अन्य प्रखंडों के विद्यालयों में अन्नामृत संस्था द्वारा भोजन प्रदान किया जा रहा है,

लेकिन कई शिकायतें मिल रही हैं जैसे कीचड़नुमा काली चीज और दुर्गन्ध। इसमें सुधार करने के लिए सरकारी इकाई त्वरित कदम उठाने का आग्रह किया जा रहा है।

Related Posts