Crime

चतरा में नशे के अवैध व्यापार का पर्दाफाश: नाबालिग गिरफ्तार*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चतरा में लोकसभा चुनाव के दौरान नशे के अवैध साम्राज्य को चलाने के लिए माफिया बच्चों और महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर थाना पुलिस ने 40 लाख रुपये के अफीम के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है।

नाबालिग के माध्यम से अफीम की तस्करी कराने वाले माफिया की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा, पुलिस को सूचना मिली थी कि अफीम का एक बड़ा अवैध खेप तस्करी के लिए बलबल के रास्ते हजारीबाग की मंडियों में भेजा जा रहा है।

सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में गिद्धौर थाना प्रभारी और सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया और चतरा-हजारीबाग मुख्यपथ पर स्थित बलबल मंदिर के समीप से बस का इंतजार कर रहे नाबालिग से पूछताछ की। तलाशी के दौरान उसके पास से तस्करी में प्रयुक्त मोबाइल और आठ किलो अफीम बरामद हुई।

नाबालिग को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अजय केसरी, थाना प्रभारी अमित गुप्ता और गिद्धौर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। राहुल पांडेय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Posts