करंट लगने से मामा -भांजे सहित तीन की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: नालंदा में एक तालाब किनारे करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतकों में दो सगे भाई व एक उनका भांजा शामिल है।जानकारी के मुताबिक एक परिवार के कुछ युवक मछली पकड़ने तालाब गये थे। उस तालाब के पास करंट दौड़ रहा था। जिससे वो सभी अंजान थे। जैसे ही एक युवक तालाब के करीब पहुंचा तो करंट की चपेट में आ गया।
उसके बाद उसे बचाने के लिए दोनों मामा वहां पहुंचे। जिसके बाद उन्हें भी करंट लगा और मौके पर ही तीनों की मौक हो गई।वहीं स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को आनन-फानन में अस्पताल ला गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक तालाब में मछली पाला जा रहा था और
इसकी सुरक्षा के नजरिए से करंट वाले तार घेरे गए थे।वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पुलिस करेगी।