“जमशेदपुर में राम मंदिर कमेटी के दोनों गुटों के बीच घातक संघर्ष का समापन, न्यायालय ने सभी अभियुक्तों को बरी किया”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बिष्टुपुर राम मंदिर कमेटी के दोनों गुटों के बीच 2014 में हुए A.G.M मीटिंग के बाद हुई घातक झगड़े का समापन हुआ। इस मामले में तत्कालीन संयुक्त सचिव P. प्रभाकर राव ने तत्कालीन अध्यक्ष C.H. शंकर राव और अन्यों के ऊपर हत्या की कोशिश तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
14 साल के मुकदमा चलने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ।।
आभास वर्मा के न्यायालय ने सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया।
इस मुकदमे में वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब सभी अभियुक्त बरी हैं, जिनमें C.H. शंकर राव, P.L. राव, B.R.C. राव, और नागराजू शामिल हैं