ससंगदा प्रक्षेत्र किरीबुरू के वन विभाग ने 20 पीस सखुआ का सिलपट लदा वाहन पकड़ा लकड़ी चोरी करने वाले बड़े गिरोहकी धर पकड़ करने व कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है -शंकर भगत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित ससंगदा प्रक्षेत्र, किरीबुरू वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत के अगुआई मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देशानुसार सारंडा वन प्रमंडल के किरीबुरु वन क्षेत्र अन्तर्गत जुम्बईबुरु-धर्नादिरी ग्रामीण मार्ग से वन विभाग की टीम ने शनिवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे छापेमारी की ।
इस छापामारी अभियान मे सखुआ लकड़ी की 20 पीस मोटा सिलपट लदा एक योद्धा वाहन (जेएच05बीडब्लू- 6844) को पकड़ा गया।
इस दौरान वाहन का चालक व एक अन्य स्टाफ अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। वाहन से एक अन्य नम्बर प्लेट भी बरामद किया गया है,जिसका नम्बर डब्लूबी33ई-7954 है। लकड़ी माफिया वन विभाग को चकमा देने हेतु वाहन का नम्बर प्लेट बदलते रहते हैं। उक्त कार्यवाही
ससंगदा प्रक्षेत्र, किरीबुरू वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत तथा आईएफएस नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में वन विभाग की दर्जनों साहसी टीम कर्मियों ने किया।
वन विभाग ससंगदा प्रक्षेत्र, किरीबुरू टीम मे खासतौर अमृत सुंडी, कैलाश विरुवा, बासुदेव विरुवा, मनोज कुमुद,मिथुन करुवा, विरेन्द्र सॉसोंई, मनोज चामथ, सुनील, छोटे लाल मिश्रा व अन्य शामिल थे ।साक्षात्कार मे किरीबुरू वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत ने बताया कि वन विभाग की टीम रात्रि गश्ती पर थी। इसी दौरान 26 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे करमपदा की तरफ से जुम्बईबुरु होते हुए धर्नादिरी गांव की तरफ उक्त खाली वाहन को जाते देखा। टीम जुम्बईबुरु-धर्नादिरी मार्ग पर रात में एम्बुस लगाकर बैठ गई। शनिवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे जब उक्त वाहन लकड़ी लोड कर आ रही थी, तो चालक की नजर वन विभाग के लोगों पर पड़ी। इसके बाद अभियुक्त वाहन छोड़ भाग खड़ा हुआ। वे लकड़ी करमपदा, तोपाडीह के रास्ते ओडिशा ले जाना था।
सारंडा से सैडल गेट रास्ते मझगांव व बड़बिल की तरफ भी लकड़ी की तस्करी हो रही है। वन विभाग करमपदा में चेकनाका बनाने का फैसला किया है।विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस लकड़ी तस्करी में ओडिशा का माफिया कल्लू मिया शामिल है। वह सारंडा से लकड़ियों की निरंतर तस्करी करमपदा, तोपाडीह के रास्ते कर रहा था। बीते दिनों भी वन विभाग की टीम इसी वाहन को पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन तब वह भागने में सफल रहा था ।किरीबुरू वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत के अनुसार सारंडा में लकड़ी चोरी करने वालों गिरोह पर नकेल कसने व दडंदनात्मक कार्यवाही के लिए वन क्षेत्र टीम पूरी तरह से सक्रिय है ।
बरहाल वन कर्मियों द्वारा लकड़ी चोरी करने वाले बड़े गिरोह की धर पकड़ करने व कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है ।उसे सफलता में डीएफओ अभिरुप सिन्हा का सराहनीय योगदान एवं मार्गदर्शन रहा है ।